जयपुर. कोरोना महामारी के बीच राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जिसने लोकल बॉडी के चुनाव सफलता पूर्वक किया. अन्य राज्यों ने भी राज्य निर्वाचन आयोग के कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए चुनाव कराए. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव कराने को लेकर सब डर रहे थे. हमें भी सभी ने कहा कि इस संक्रमण के बीच चुनाव कैसे होंगे. चुनौती बड़ी थी. लेकिन अगर ठान लिया तो मुश्किल काम भी आसान हो जाता है. हमने हमारे निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ मिल कर इस चुनौती को न केवल पूरा किया बल्कि इसके सकारात्म परिणाम भी सबके सामने आए.
राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि यह सही है कि कोरोना के दौरान चुनाव की चुनौती बड़ी थी. जब हमने इसको लेकर अपने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ बात की और एक चुनावी गाइड लाइन तैयार की तो यह सब आसान हो गया. यही वजह है हमारे कोरोना प्रोटोकॉल को अन्य राज्यो ने फॉलो किया. मेहरा ने कहा कि जब हमने लोकल बॉडी के चुनाव समय पर कराना आवश्यक था. चुने हुए जनोरतिनिधि का अगर समय पर चुनाव नही हो यह अच्छी बात नही थी. दबाव बहुत था. हमने दूसरे अधिकारियों से बात की हमने मिल कर प्रोटोकॉल तैयार किया.