जयपुर.राजस्थान प्रदेश में इस बार मानसून ने 1 हफ्ते की देरी से दस्तक दी थी. लेकिन, जाते हुए मानसून ने उस कमी को पूरा कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस बार मानसून 15 सितंबर तक सक्रिय रहना था. जो कि करीब 15 दिन ज्यादा यानी 30 सितंबर तक सक्रिय रहा. ऐसे में जाते हुए मानसून ने राजस्थान को लबालब भी कर दिया.
प्रदेश के बांधों की बात की जाए तो प्रदेश में इस बार औसत से करीब 46 फीसदी अधिक बारिश हुई है. जिससे राजस्थान के आधे से ज्यादा बांध लबालब हो गए और बांधों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है. वहीं दूसरी ओर उदयपुर की राजसमंद झील जो पिछले कई सालों से पूरी नहीं भरी थी, इस बार जाते हुए मानसून ने उस झील को भी पूरा लबालब भर दिया.