राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी में सुबह के समय हल्की ठंडक का असर, दिन में तेज धूप - jaipur news

जयपुर में इस बार जाता हुआ मानसून लगातार बरस रहा है. ऐसे में प्रदेश में आधे से ज्यादा बांध लबालब हो गए तो वहीं बाकी बचे बांधो में भी पानी की आवक तेज देखी गई. हालांकि राजधानी जयपुर में दिन के तापमान में जहां सूर्य देव के तेवर देखने को मिलते हैं तो वहीं रात होने के बाद हल्की ठंड भी महसूस होने लग जाती है.

jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 5, 2019, 8:02 AM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश में इस बार मानसून ने 1 हफ्ते की देरी से दस्तक दी थी. लेकिन, जाते हुए मानसून ने उस कमी को पूरा कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस बार मानसून 15 सितंबर तक सक्रिय रहना था. जो कि करीब 15 दिन ज्यादा यानी 30 सितंबर तक सक्रिय रहा. ऐसे में जाते हुए मानसून ने राजस्थान को लबालब भी कर दिया.

दिन में सूर्य देव के तेवर

प्रदेश के बांधों की बात की जाए तो प्रदेश में इस बार औसत से करीब 46 फीसदी अधिक बारिश हुई है. जिससे राजस्थान के आधे से ज्यादा बांध लबालब हो गए और बांधों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है. वहीं दूसरी ओर उदयपुर की राजसमंद झील जो पिछले कई सालों से पूरी नहीं भरी थी, इस बार जाते हुए मानसून ने उस झील को भी पूरा लबालब भर दिया.

पढ़ें- आरसीए चुनाव : राम प्रकाश चौधरी ने लगाए धांधली के आरोप

वहीं, बीसलपुर बांध पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ता हुआ भी इस बार पूरा भर गया. वहां से लगातार लाखों क्युसक पानी भी छोड़ा जा रहा है. जिससे बनास नदी भी अपने उफान पर है. वहीं चंबल नदी भी लगातार अपने उफान पर चल रही है और अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

पढ़ें- राजस्थान क्रिकेट के मुखिया बन गए वैभव गहलोत
हालांकि, राजधानी जयपुर में दिन में सूर्य देव के तेवर देखने को मिलता है तो वहीं रात होने के बाद हल्की ठंड भी महसूस होने लग जाती है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जल्दी ही सर्दी का मौसम भी शुरू होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details