जयपुर.डीजीपी एमएल लाठर ने रिजर्व पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को रिजर्व पुलिस लाइन में आदर्श बैरक बनाने के निर्देश दिए. इसके बाद इस ओर सबसे पहले जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पहल की गई और फरवरी माह में जयपुर रिजर्व पुलिस लाइन में आदर्श बैरक का निर्माण किया गया.
इसका उद्घाटन डीजीपी एमएल लाठर ने किया और साथ ही रिजर्व पुलिस लाइन की अन्य बैरक को भी आदर्श बनाने के निर्देश दिए. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते अन्य आदर्श बैरक बनाने का काम शुरू नहीं किया जा सका. वहीं अब पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने अपने स्तर पर ही बैरक को आदर्श बनाने का काम शुरू कर दिया है.
डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अमृता दुहन ने बताया की रिजर्व पुलिस लाइन में जिस आदर्श बैरक का निर्माण किया गया है, उसमें तमाम सुविधाएं पुलिस कर्मियों के लिए मौजूद हैं. एक बैरक में 12 या उससे अधिक पुलिसकर्मी रहते हैं और वह एक दूसरे के क्रियाकलापों को प्रभावित न करें, इसके लिए सभी के अलग वार्डरोब और व्यवस्था की गई है. आदर्श बैरक में पुलिस कर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं से प्रभावित होकर रिजर्व पुलिस लाइन में सामान्य बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने अपने स्तर पर ही बैरक को आदर्श बनाने का जिम्मा उठाया है. ऐसे में पुलिस की आदर्श बैरक किसी होटल के डॉर्मेटरी से कम नहीं होगी.