राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव, कुछ जिलों में हल्की बारिश - jaipur news

राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश में दिन के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
बीते 24 घंटो में प्रदर्श के कई इलाको में हुई बारिश

By

Published : May 14, 2020, 6:34 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के बीच बारिश भी इसमें अपना तड़का लगा रही है. मौसम विभाग भी रोजाना ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है.

इसी के साथ ही मई के महीने के 14 दिन भी बीत चुके हैं और प्रदेश में अभी भी दिन का तापमान 45 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. बीते 24 घंटे के अंतर्गत प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश के दिन के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई.

प्रदेश में दिन के तापमान में आज 2 डिग्री की गिरावट

पढ़ें-विशेष: आर्थिक पैकेज का एक ही लक्ष्य बाजार में तरलता बनी रहे: सुनील मेहता

प्रदेश के राजसमंद में 12 मिमी, उदयपुर में 7 मिमी, सीकर में 5 मिमी, भरतपुर में 4 मिमी, उदयपुर के वल्लभनगर में 4 मिमी, अलवर में 2 मिमी तो पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में 6 मिमी, चूरू में 3 मिलीमीटर और बीकानेर के खाजूवाला में 2 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई है.

इसके साथ ही प्रदेश के दिन के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट की बात की जाए तो, बीकानेर जिले में 4.04 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और बीकानेर का तापमान 38 डिग्री पर आ गया.

पढ़ें-Special: ब्यूटी सैलून के व्यवसाय पर लॉकडाउन का 'ग्रहण', 9 हजार बारबर प्रभावित

वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में आज सर्वाधिक तापमान फलोदी जिले में दर्ज किया गया है. फलोदी में आज दिन का तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही रात का तापमान भी अभी भी 30 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 15 से 18 मई के बीच जल अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, कोटा, बूंदी, झालावाड़ जिलों में लू चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details