राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट, मौसम विभाग ने 4 जिलों में जारी किया 'येलो अलर्ट'

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बुधवार को दिन के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में लू की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan news, weather update, temperature drops
प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट

By

Published : Apr 9, 2020, 11:07 AM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कभी दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है तो कभी बारिश के चलते दिन का तापमान 35 डिग्री के नीचे भी आ जाता है. बीते 3 दिनों से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी और प्रदेश का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पास तक पहुंच गया था. लेकिन बुधवार के दिन प्रदेश के दिन के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट भी देखने को मिली है और दिन का तापमान 38 डिग्री के पास भी आ गया है.

बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया था, तो वहीं बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है. बुधवार को बाड़मेर जिले में दिन का तापमान 38.6 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही राजधानी जयपुर के दिन के तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली और राजधानी का तापमान भी 38 डिग्री से गिरकर 36 डिग्री पर आ गया है.

यह भी पढ़ें-जयपुर का रामगंज क्षेत्र बना CORONA का एपीसेंटर, सरकार ने तैयार किया ये एक्शन प्लान

वहीं श्रीगंगानगर के तापमान में 3 डिग्री की उछाल देखने को मिली है. मंगलवार को श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया था, लेकिन बुधवार को तापमान बढ़कर 32.4 डिग्री पर पहुंच गया था. वहीं बुधवार की रात के तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. बुधवार रात को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 24 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही राजधानी जयपुर में भी बुधवार रात को तापमान 22 डिग्री से अधिक बना रहा.

यह भी पढ़ें-कोरोना की जंग में महिलाएं भी नहीं पीछे, कपड़े के मास्क बनाकर बांटने का कर रही नेक काम

वहीं प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को बाड़मेर, जालोर, पाली जिलों में लू चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में लगातार प्रदेश के दिन के तापमान में उछाल देखने को मिलेगा और जल्द ही प्रदेश में दिन का तापमान बढ़कर 45 डिग्री के करीब भी पहुंच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details