राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निलंबित एसीपी आस मोहम्मद की जमानत याचिका खारिज - आस मोहम्मद जमानत याचिका

ढाई लाख की रिश्वत से जुड़े मामले में निलंबित चल रहे एसीपी आस मोहम्मद की जमानत अर्जी राजस्थान हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता प्रकरण का मुख्य आरोपी है और वह जांच को प्रभावित कर सकता है.

निलंबित एसीपी आस मोहम्मद को जमानत नहीं, Suspended ACP AAS Mohammads

By

Published : Sep 17, 2019, 9:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने झोटवाडा थाने के तत्कालीन एसीपी आस मोहम्मद को जमानत देने से इंकार कर दिया है. अदालत ने कहा है कि आरोपी चाहे तो आरोप पत्र पेश होने के बाद जमानत याचिका दायर कर सकता है.

न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश आस मोहम्मद की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए दिए. जमानत अर्जी में कहा गया कि उसने किसी से कोई राशि नहीं ली थी. एसीबी ने दूसरे पुलिसकर्मी को एक लाख रुपए के साथ ट्रेप किया था. एसीबी ने उसे प्रकरण में फंसाया है. जिसका विरोध करते हुए राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता प्रकरण का मुख्य आरोपी है.

पढ़ेंः सनी देओल के खिलाफ जयपुर की अदालत में तय हुए आरोप...रोक दी थी ट्रेन

सरकारी वकील ने कहा कि आरोपी ने परिवादी राजवीर को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में ढाई लाख रुपए मांगे थे. प्रकरण के सह आरोपी थानाधिकारी प्रदीप चारण और एएसआई रामलाल अभी भी फरार चल रहे हैं. यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया गया तो वह जांच को प्रभावित कर सकता है.

पढ़ेंःगहलोत की 'सर्जिकल स्ट्राइक' : ना बसपा को भनक लगी, ना राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पायलट को..

दोनों पक्षों को सुनने के बाद एकलपीठ ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए आरोप पत्र पेश होने के बाद याचिका दायर करने की छूट दी है. आपको बता दें कि मामले में करीब छह माह तक फरार रहने के बाद आस मोहम्मद ने गत दिनों एसीबी के जांच अधिकारी के समक्ष समर्पण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details