राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब अनुबंध पर मिल सकेंगी राजस्थान परिवहन निगम की बसें...

जयपुर में रोडवेज को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से वोल्वो मर्सिडीज और सुपर लग्जरी वातानुकूलित बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. यह जानकारी परिवहन निगम के कार्यकारी प्रबंधक सुधीर भाटी ने दिया है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
बसें अब अनुबंध पर उपलब्ध होंगी

By

Published : Sep 7, 2020, 4:49 PM IST

जयपुर.प्रदेश में रोडवेज को अब घाटे से निकालने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से अब आकर्षक दरों पर बस उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यकारी प्रबंधक सुधीर भाटी ने बताया कि रोडवेज मुख्यालय की ओर से जारी आदेशानुसार, शादी, पर्यटन स्टडी, धार्मिक यात्रा इत्यादि के लिए अनुबंध पर लेने के लिए आमजन को आकर्षित करने के लिए वोल्वो मर्सिडीज और सुपर लग्जरी वातानुकूलित बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. ऐसे में अगर कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए आमजन बसों का उपयोग करना चाहते हैं, तो उनको अनुबंध पर बस भी दी जाएंगी.

पढ़ें:पूर्व डिप्टी CM के जन्मदिन पर अनोखा शक्ति प्रदर्शन...पायलट के एक तीर, कई निशाने

जिसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से किराए भी निश्चित किए गए हैं. ऐसे में आमजन को बाहर जाने के लिए अब निजी बसों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. वहीं, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों को कम दरों में आमजन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को घाटे से निकालने के लिए राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन की ओर से यह एक अहम पहल होगी.

ये होंगी किराए की दर...

बता दें कि एक बस 6 घंटे के लिए 15 हजार, दूसरी 12 घंटे के लिए 25 हजार और 24 घंटे के लिए 35 हजार स्थाई लागत के अतिरिक्त 40 रुपये प्रति किलोमीटर पर वर्तमान में लागू टोल टैक्स, दुर्घटना क्षतिपूर्ति, अधिभार मानव संसाधन, अधिभार मार्ग पर स्थाई अनुज्ञा पत्र व जीएसटी के भुगतान में उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही इन बसों को अनुबंध पर लेने के लिए मुख्य प्रबंधक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. गौरतलब है कि 1.60 प्रति किलोमीटर प्रति सीट के आधार पर बसों की बुकिंग होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details