जयपुर. राजधानी में रविवार को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सुन्नी इज्तिमा कार्यक्रम आयोजित हुआ. इज्तिमा दोपहर को तीन बजे शुरू हुआ. सुन्नी दावत-ए-इस्लामी के बैनर तले आयोजित यह इज्तिमा रात को 11 बजे तक चला. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उलेमा राजधानी जयपुर की सरजमीं पर पहुंचे.
जयपुर: सुन्नी इज्तिमा कार्यक्रम में शरीक हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उलेमा - उलेमा
जयपुर में प्रदेश स्तरीय सुन्नी इज्तिमा कार्यक्रम हुआ. रविवार को हुए इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उलेमा शरीक हुए और शरीयत के मुताबिक जिंदगी गुजारे. साथ ही वे माता-पिता की सेवा करने के उपदेश पर जोर देते नजर आए.
सुन्नी इज्तिमा कार्यक्रम जयपुर, Sunni Ijtima Program Jaipur
यहां आए हुए उलेमाओं ने कुरान और शरीयत के मुताबिक जिंदगी गुजारने, माता-पिता की सेवा करने और खासतौर पर युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की बात कही. वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग जगहों से लोग यहां पर पहुंचे. कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए लोगों को किसी तरह से कोई परेशानी ना आए, इसके लिए सुन्नी दावते इस्लामी के कार्यकर्ता सेवा और व्यवस्थाओं में जुटे रहे.