राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान 5 दिनों तक रहेगा लू की चपेट में...मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गर्मी के तेवर तीखे होने लगे है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल गई है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लू चलने की चेतावनी जारी की है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 5, 2019, 2:54 PM IST

जयपुर. अप्रैल के शुरुआती दिनों में राजस्थान अब 'गर्मस्थान' होता जा रहा है. महीने के आने वाले दिनों में पारा अपने उबाल पर है. गुरूवार को सीजन के सबसे गर्म दिन के साथ अधिकतम पारा 40.6 डिग्री रहा. ऐसे में अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए आगामी 5 दिनों में प्रदेश में लू के आसार है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर सहित प्रदेश के 20 जिलों में आज 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. बता दें कि पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बांसवाड़ा, जालोर इसके चपेट में रहेंगे.

इन जिलों बूंदाबांदी के आसार
पूर्वी राजस्थान में जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, करौली में भी तेज हवा के साथ हल्की बूंदे गिरने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details