जयपुर. आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजित 'वर्चुअल वेब डायलाॅग' में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने संबोधित किया. इस दौरान त्रिवेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडिया जगत में बढ़ते सोशल मीडिया, ब्लाॅगर्स, स्वतंत्र पत्रकार, यू-ट्यूब चैनल और वेब पोर्टल्स का प्रभाव आज साफ नजर आता है. सोशल मीडिया पर स्वतंत्र लेखकों की भूमिका और योगदान विचार अभिव्यक्ति के सशक्त माध्यम बन गए हैं.
उन्होंने कहा कि मीडिया जगत के इस नए रूप को भारत की जनता का पसंद किया जाना इस बात का सबूत है कि आज प्रत्येक भारतीय के हाथ में मोबाइल में न्यूज अपडेट किसी भी घटना के घटित होते ही तुरंत हो जाती है. त्रिवेदी ने पत्रकारों की ओर से किए गए सवालों के जवाब देते हुए कहा कि भाजपा में लोकतंत्र समाप्त हो जाने का आरोप लगाने वाले नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस का आन्तरिक लोकतंत्र गांधी परिवार के इर्द-गिर्द ही क्यों घूमता है? जबकि भाजपा में पार्टी का अध्यक्ष कोई भी सामान्य कार्यकर्ता बन सकता है. पिछले 40 साल में कई कार्यकर्ता उस अध्यक्ष के पद को सुशोभित कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस में गांधी राजवंश का ही दबदबा रहता है.
पढ़ें-CM गहलोत ने कहा- चीन पर PM मोदी क्यों खामोश, क्या छुपाया जा रहा?
त्रिवेदी ने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि निश्चित रूप से वोकल फाॅर लोकल और लोकल से ग्लोबल होने के लिए जनमानस में परिवर्तन होना बहुत आवश्यक है. सरकार अपनी भूमिका तो निभा ही रही है और उसका उदाहरण है कि आसियान में भारत ने विभिन्न देशों से किए करार से बाहर निकलने से आज कई वस्तुएं निर्यात और आयात करने की स्वतंत्रता उन्हें मिली है. नहीं तो हम पर कई तरह की अंतरराष्ट्रीय करारों को तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई की बाध्यताएं रहती और हाल ही में केन्द्र सरकार ने वोकल फाॅर लोकल में प्रतिबद्धता दिखाते हुए रेलवे से लेकर कई सरकारी विभागों ने चीन से किए गए करार खत्म किए हैं. साथ ही चीनी उत्पादों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया है.
त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से डिजिटल मीडिया पर पाबंदी लगाने का जो निर्णय लिया गया है, उस पर भी निश्चित रूप से विचार किया जाएगा और पीआरबी अधिनियम 1867 विधेयक में संशोधन नहीं हो पाने के कारण से कुछ राज्यों ने डिजिटल मीडिया को मान्यता पर प्रश्न चिन्ह लगा रखा है, उस पर भी विचार किया जाएगा.