रेनवाल (जयपुर).जिले के रेनवाल कस्बे में आजादी से पहले का संचालित उप डाकघर का आज भी खुद का भवन नहीं है. वहीं आजादी के 73 साल बाद भी किराए के मकान में उपडाकघर चलता आ रहा है. लंबा समय गुजर जाने के बाद भी डाक विभाग ने खुद का भवन नहीं बनाया है, जबकि करीब 40 हजार की आबादी वाला रेनवाल फुलेरा विधानसभा का सबसे बड़ा कस्बा है.
बता दें कि शुरुआत में उप डाकघर रेनवाल खास में संचालित था. वहीं बाद में यह मंडी में चला गया, उसके बाद गढ़वाली स्कूल के एक पुराने मकान में वर्षों तक चलता रहा. जानकारी के मुताबिक यह अब पिछले 8 साल से चौमू दरवाजा सूरज भवन के एक मकान में किराए पर चल रहा हैं.
शहर के एक कोने में संचालित पुराने से मकान में संचालित उपडाकघर में सुविधाओं का अभाव है. यहां तक भवन में टॉयलेट की भी सुविधा नहीं है, जिससे कई बार उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं डाक विभाग ने करीब छह माह पहले शहर में अच्छी लोकेशन में उपडाकघर शिफ्ट करने का समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवाया था.