जयपुर. प्रदेश में दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. दसवीं बोर्ड परीक्षा में राजधानी जयपुर के भी कई छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल किए हैं. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के सहारे जयपुर के बच्चों ने भी नाम रोशन किया है. दसवीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिली.
परिणाम आने के बाद से ही टॉप करने वाले छात्र छात्राओं के परिजन भी खुशियां मना रहे हैं. राजधानी जयपुर के कई छात्र- छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, और मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है. ऐसे में विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और अभिभावकों को दिया है.
लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद थे. लेकिन ऐसे में भी ऑनलाइन पढ़ाई करके बच्चों ने अच्छा रिजल्ट दिया है. जयपुर के कनिष्क शर्मा ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, जिज्ञासा खंडेलवाल ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. महक शर्मा ने 96.67 प्रतिशत अंक, राधिका महावर ने 96.17 प्रतिशत अंक और माही शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.