राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Board Exam Talent Award Ceremony 2022 : अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान, बच्चों को दी स्कूटी...बाइक और लैपटॉप

जयपुर में बोर्ड परिक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करने वाले बच्चों का रविवार को सम्मान किया गया. बोर्ड परीक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 (Board Exam Talent Award Ceremony 2022) के तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्रों को स्कूटी, बाइक और लैपटॉप देकर हौसला अफजाई की गई.

Board Exam Talent Award Ceremony 2022
बोर्ड परीक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह 2022

By

Published : Jun 26, 2022, 4:28 PM IST

जयपुर. बोर्ड परीक्षाओं में राजधानी जयपुर बच्चों ने अच्छे अंक हासिल कर अपने परिवार और अध्यापकों का नाम रौशन किया है. बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करने के लिए रविवार को बोर्ड परीक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 राजधानी जयपुर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी और एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर छात्र छात्राओं ने साबित किया है कि वो हमारे अनमोल रत्न हैं. बच्चों का सम्मान करके आने वाले 'हीरोज' को तैयार किया जा रहा है. यही बच्चे हमारे देश का नाम रौशन करेंगे.

बोर्ड परीक्षाओं में बालिकाओं ने मारी बाजी:बोर्ड परीक्षा में हर बार की तरह इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मारी है. बालिका शिक्षा (Board Exam Talent Award Ceremony 2022) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्राइवेट स्कूलों में सराहनीय पहल की जा रही है. सुकन्या योजना के तहत बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा के साथ मनोबल बढ़ाने का काम किया जा रहा है. राजधानी जयपुर की शंकर नगर स्थित प्राइवेट स्कूल में दसवीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने वाले बच्चों को स्कूल की ओर से स्कूटी और बाइक देकर सम्मानित किया गया. तो वहीं 60 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को भी इनाम देकर सम्मानित किया गया.

बोर्ड परीक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह 2022

स्कूटी और बाइक देकर किया सम्मानित:विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए बोर्ड परीक्षा 2020 में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा तनुश्री और ज्योति शर्मा को स्कूटी दिया गया. वहीं छात्र शुभम शर्मा, रवींद्र यादव और अनुराग शर्मा को बाइक दिया गया. 2022 में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र उमेश कोड़वानी और छात्रा तनुश्री शर्मा को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया. साथ ही बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर हौसला-अफजाई की गई.

पढ़ें. Shakti Campaign : बेटियों में आत्मविश्वास और लोगों में इनके प्रति सम्मान के लिए स्कूलों में बना रहे ‘आई एम शक्ति कॉर्नर एवं वॉल’

शिक्षकों का भी हुआ सम्मान:सम्मान समारोह के अवसर पर बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही खेल में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करने वाले खिलाड़ी छात्रों को भी इनाम दिया गया. जूडो में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले कक्षा आठवीं के छात्र अंकित प्रजापत और बॉक्सिंग में जिला स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले कक्षा सातवीं के स्टूडेंट कृष्णा सोनी को सम्मानित किया गया.

सुकन्या योजना के तहत बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा:जय दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक केपी सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सुकन्या योजना के तहत बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है. इसके साथ ही काफी बच्चों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा भी की गई है. तो वहीं 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने वाले बच्चों को स्कूटी और मोटरसाइकिल दी गई है. ताकि दूरदराज से आने वाले बच्चे शिक्षा से वंचित न हों और आसानी से आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकें. दसवीं और बारहवीं बोर्ड में मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों ने आईएएस, आईपीएस, और सिविल सर्विसेज में अपना करियर चुनने की इच्छा जताई है.

पढ़ें. Shivraj School Initiative: सीएम शिवराज बोले- मैं भी जाऊंगा स्कूल, टीचरों को चुनाव ड्यूटी से किया जाएगा दूर

बच्चियों की सुरक्षा को लेकर निर्भया स्क्वायड अलर्ट:एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि बच्चियों की सुरक्षा को लेकर निर्भया स्क्वायड टीम पूरी तरह से अलर्ट रहती है. 1 जुलाई से सभी स्कूल खुलने वाले हैं. बालिका सुरक्षा को लेकर निर्भया स्क्वायड टीम सभी स्कूलों में जाएगी और जागरूक करेगी. निर्भय स्क्वायड टीम सादा वस्त्रों में भी स्कूल, कॉलेजों समेत सार्वजनिक स्थलों पर तैनात रहती हैं. निर्भया टीम की ओर से ऑपरेशन एंटी रोमियो चलाया जा रहा है. किसी भी बालिका को जरूरत पड़े तो वह निर्भया को कॉल कर सकती है. निर्भया स्क्वायड टीम बालिकाओं की सहायता के लिए सदैव तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details