जयपुर.शुक्रवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के 15 विश्वविद्यालय और 439 सरकारी महाविद्यालयों में सुबह 8 बजे से मतदान (Student union Election) शुरू हो गया है. प्रदेश के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा मतदाताओं वाले राजस्थान विश्वविद्यालय की बात करें तो यहां 91 मतदान केंद्रों पर 20 हजार 770 मतदाता चुनाव में शामिल होंगे. राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए पीजी के स्टूडेंट्स के साथ ही यूजी के स्टूडेंट्स भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
यूजी के स्टूडेंट्स अपेक्स के चारों पदों के लिए तो मतदान करेंगे ही, साथ ही उन्हें अपने कॉलेज की स्टूडेंट यूनियन का चुनाव भी करना होगा. ऐसे में यूजी के हर स्टूडेंट्स को आठ वोट डालने होंगे. मतदान सुबह 8:00 बजे शुरू होकर दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा. इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस और संघटक कॉलेजों में 1100 पुलिसकर्मी मोर्चा संभालेंगे. वहीं मतदान के बाद मत पेटियों को सुरक्षित कॉमर्स कॉलेज में रखा जाएगा. जहां 27 अगस्त को होने वाली मतगणना के लिए 107 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
पीजी चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी करेंगे मतदान :छात्रसंघ चुनावों से पहले पीजी में एडमिशन पूरे नहीं होने के कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स को भी वोटिंग के राइट्स दिए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. हर्ष द्विवेदी के मुताबिक विद्यार्थियों के पास मतदान करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से जारी (Student union Election security) पहचान पत्र होना अनिवार्य होगा. इसके बिना किसी को भी मतदान केन्द्रों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ना ही बिना आईडी कार्ड के छात्र मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के लिए विश्वविद्यालय में वाहनों की व्यवस्था भी की गई है. सुबह साढ़े 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीन मिनी बस और चार ऑटो विद्यार्थियों के लिए तैनात (Guidelines for student union Election) किए गए हैं. इन वाहनों से छात्र मुख्य द्वार से मतदान केंद्र तक पहुंच सकेंगे.
पढ़ें. छात्र संघ चुनाव के लिए NSUI ने जारी किया मेनिफेस्टो, ये रहेंगे मुद्दे