जयपुर. उर्दू शिक्षक और मदरसा पैराटीचर का धरना तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. बुधवार को भी आदर्श नगर से कांग्रेस के विधायक रफीक खान धरने में पहुंचे और उन्होंने उर्दू शिक्षक और मदरसा पैराटीचर्स की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
उर्दू शिक्षक और मदरसा पैराटीचर का धरना उर्दू शिक्षकों और मदरसा पैराटीचर्स उर्दू भाषा को खत्म करने और मदरसा पैराटीचर को नियमित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 18 जनवरी को जयपुर कलेक्ट्रेट पर यह धरना शुरू किया था. उसी दिन वार्ता के लिए मुख्यमंत्री आवास भी ले जाया गया, लेकिन मुख्यमंत्री से उनकी बात नहीं हो पाई. अब मदरसा पैराटीचर्स मुख्यमंत्री से वार्ता करने पर अड़ गए हैं.
पढ़ें-उर्दू शिक्षक और मदरसा पैराटीचर्स अपनी मांग पर अड़े...'मुख्यमंत्री से वार्ता तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन धरना'
मदरसा पैराटीचर्स ने एलान किया है कि जब तक उनकी बात मुख्यमंत्री से नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. इसी बीच आदर्श नगर विधायक रफीक खान भी इन प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं जानी. उर्दू शिक्षकों और मदरसा पैराटीचर्स ने एक ज्ञापन भी रफीक खान को दिया है.
रफीक खान ने आश्वासन दिया है कि वे उनका यह मांग पत्र मुख्यमंत्री तक पहुंचा देंगे. मुख्यमंत्री से वार्ता को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभी व्यस्त चल रहे हैं और जब भी मुनासिब होगा इनकी वार्ता मुख्यमंत्री से करा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से कब बात होगी यह मेरे हाथ में नहीं है. हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय में वार्ता के लिए समय भी लिखा हुआ है. व्यस्तता के कारण फिलहाल बात नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि मैं धरने में आगे भी आता रहूंगा, इनकी बात जरूर मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी.