जयपुर. जिले में पुलिस कंट्रोल रूम में रोजाना कई सिरफिरे फोन करके झूठी सूचनाएं देते हैं. जिसके चलते पुलिस की बेवजह परेड हो जाती है. ऐसे में यदि किसी दूसरे स्थान पर सच में कोई वारदात घटित होती है तो वहां तक पहुंचने में पुलिस को समय लग जाता है. जिसे देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने एक बैठक कर झूठी सूचनाएं देने वाले सिरफिरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने बताया कि जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके या फिर ईमेल के जरिए किसी भी तरह की झूठी सूचना देने वाले बदमाशों को अब आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही आईटी एक्ट के साथ-साथ कानून की विभिन्न धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी. फोन पर बम की झूठी सूचना देने वाले या फिर किडनैपिंग और लूट की झूठी सूचना देने वाले सिरफिरे पर लगाम लगाई जाएगी.