जयपुर.प्रदेश में शराब माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ में शराब माफियाओं ने आबकारी दस्ते पर हमला (Stone Pelting on Excise Squad) कर दिया. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. अवैध शराब की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी. इस दौरान शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस ने बचाव के लिए दो हवाई फायरिंग भी की. घटना में सब इंस्पेक्टर समेत करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद रायसर थाना, जमवारामगढ़ थाना, चंदवाजी थाना और आंधी थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा.
पुलिस ने मौके से करीब 240 पेटी अवैध शराब की जब्त की है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना पर आबकारी विभाग की टीम जमवारामगढ़ के धुलारावजी गांव में पहुंची. सोमवार देर रात शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम को घेर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. साथ ही शराब माफियाओं ने पुलिस पर भी धावा बोल दिया. इस दौरान पुलिस ने बचाव में हवाई फायरिंग की.