जयपुर.बाबरी विध्वंस केस मामले में आए न्यायालय के निर्णय को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने सत्य धर्म और आस्था की जीत करार दिया है. पूनिया ने कहा कि आज 28 साल बाद न्याय की फिर जीत हुई है, जब श्री राम जन्म भूमि के आंदोलन से जुड़े राजनेता व धार्मिक और सामाजिक संगठनों के नेता को माननीय न्यायालय ने साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया.
पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह स्वाभाविक बात है कि आस्था का सैलाब था और अचानक घटना घटित होना अपराध साबित नहीं करता. उन्होंने कहा न्यायालय के निर्णय का मैं सम्मान करता हूं और ये वास्तव में राम जी की महिमा है कि उन्होंने कहा एक तरफ रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण का शुभारंभ हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ माननीय न्यायालय ने आंदोलनकारियों को बरी किया है.