जयपुर. कोरोना संकट में आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रदेश को संबल देने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने शराब पर लगाया सरचार्ज बढ़ा दिया है. ये सरचार्ज शराब की मात्रा के आधार पर प्रति बोतल के हिसाब से लगाया गया है. सरकार ने डेढ़ रुपए से लेकर 30 रुपए तक का सरचार्ज लगा दिया है. बता दें कि इससे पहले प्रदेश की सरकार ने राजस्थान निर्मित शराब के भी दामों में वृद्धि की थी.
कोरोना के बीच लगे लॉकडाउन से गतिविधियां ठप होने और राजस्व प्राप्ति में कमी होने से सरकार की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है. ऐसे में सरकार राजस्व में बढ़ोतरी के लिए नए-नए कदम उठा रही हैं. इसी के तहत राज्य सरकार ने राजस्व प्राप्ति का बड़ा स्त्रोत माने जाने वाली शराब से अपनी आमदनी बढ़ाने की कोशिशों में राज्य सरकार ने शराब पर सरचार्ज लगा दिया है. ये सरचार्ज शराब की मात्रा के आधार पर प्रति बोतल के हिसाब से लगाया गया है. सरकार ने डेढ़ रुपए से लेकर 30 रुपए तक का सरचार्ज लगा दिया है. सरचार्ज लगने से शराब के दाम बढ़ जाएंगे.
पढ़ेंःभीलवाड़ा में पिता, बेटी और बेटे ने जीती कोरोना से जंग
राज्य सरकार ने भारत निर्मित विदेशी शराब, बीयर, राजस्थान निर्मित शराब, देसी शराब के साथ बीआईओ पर सरचार्ज लगाने की अधिसूचना जारी की है. वित्त विभाग के टैक्स डिविजन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने यह सरचार्ज लगाया है. सूखा, बाढ़, महामारी, सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां, आग सहित आपदाओं के लिए सरचार्ज राशि का इस्तेमाल किया जा सकेगा.