जयपुर.प्रदेश में पहली बार एशियन गेम्स की तर्ज पर राज्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है और इन खेलों का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा. हालांकि खेलों का आयोजन 3 से 6 जनवरी को होगा लेकिन उद्घाटन कार्यक्रम 1 दिन पहले यानी 2 जनवरी को आयोजित होगा.
दरअसल सरकार खेलों का उद्घाटन कार्यक्रम 3 जनवरी एसएमएस स्टेडियम स्थित क्रिकेट ग्राउंड में करना चाहती थी लेकिन, 3 जनवरी को रणजी मैच प्रस्तावित होने के चलते सरकार और आरसीए के बीच खींचतान भी चली थी और इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था कि आखिर रणजी मैच के चलते खेलों का आयोजन किस तरह होगा.
रणजी मैच के चलते अब राज्य खेलों का उद्घाटन होगा 2 जनवरी को जिसके बाद सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा और अब 3 जनवरी की बजाय 2 जनवरी को राज्य खेलों के उद्घाटन का कार्यक्रम होना है. राज्य खेलों को लेकर 1 दिन पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां सीएम अशोक गहलोत राज्य खेलों का आगाज करेंगे और 3 से 6 जनवरी तक इन खेलों का आयोजन स्टेडियम में किया जाएगा.
पढ़ें- गुजरात से सांचोर की तरफ वापस लौटा टिड्डी दल, रबी की फसल को कर रहा बर्बाद
इसके तहत है अडंर-23 आयु वर्ग में अट्ठारह खेलों को आयोजित किया जाएगा, जहां आठ हजार खिलाड़ी प्रदेश भर से इन राज्य खेलों में भाग लेंगे. इसके तहत मुख्यमंत्री 2 जनवरी को मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और राज्य खेलों के आरंभ होने की घोषणा करेंगे.