राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मिलावट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सख्ती, चलाया जाएगा विशेष अभियान - Rajasthan News

त्योहारी सीजन के आते ही मिठाईयों में मिलावट का काम बढ़ जाता है. ऐसे में इस बार मिलावट के खिलाफ चिकित्सा विभाग की ओर से एक विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत हर जिले में 12 से 16 अक्टूबर तक खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाएंगे. वहीं इन सैंपलों की रिपोर्टों को प्रदेश मुख्यालय भेजा जाएगा.

Act against adulteration, Adulteration of food substances जयपुर न्यूज,
मिलावट को लेकर चलाया जाएगा विशेष अभियान

By

Published : Oct 8, 2020, 5:14 PM IST

जयपुर.त्योहारी सीजन करीब है और ऐसे में हर बार मिलावटी खाद्य पदार्थ से जुड़े मामले सबसे अधिक देखने को मिलते हैं. खासकर त्योहारी सीजन में मावे से बनी मिठाइयों में सबसे अधिक मिलावट सामने आती है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से एक विशेष अभियान इस दौरान चलाया जाएगा. चिकित्सा विभाग मिलावट करने वाले मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई करेगा.

मिलावट को लेकर चलाया जाएगा विशेष अभियान

मामले को लेकर प्रदेश के हेल्थ डायरेक्टर डॉ. के के शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में मिलावट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक विशेष जांच अभियान शुरू किया जा रहा है. यह जांच अभियान 12 से 16 अक्टूबर के बीच चलाया जाएगा. इस दौरान खासकर मावे से बनी मिठाइयों के अधिक से अधिक सैंपल विभाग की ओर से उठाए जाएंगे. क्योंकि त्योहारी सीजन करीब आते ही मावे की मिठाइयों में मिलावट के मामले सबसे अधिक देखने को मिलते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इस विशेष अभियान के तहत मिलावट खोरी पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

ये पढ़ें:NH-97 पर वसूली के वायरल वीडियो पर बोले परिवहन आयुक्त, कड़ी कार्रवाई की जाएगी

प्रदेश मुख्यालय भेजनी होगी रिपोर्ट

हेल्थ डायरेक्टर डॉ. के के शर्मा ने यह भी बताया कि अभियान से जुड़ी जानकारी प्रदेश के सभी सीएमएचओ को दे दी गई है. जितने भी फूड इंस्पेक्टर है उनको सैंपल उठाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सभी जिलों से एक रिपोर्ट भी सभी सीएमएचओ को हर दिन मुख्यालय भेजनी होगी. जिससे कि यह पता लग सके कि किन जिलों से सबसे अधिक सैंपल उठाए जा रहे हैं. डॉ. शर्मा ने अभी बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों पर चिकित्सा विभाग सख्त कार्रवाई भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details