जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में लोग अपना इलाज कराने पहुंचते हैं, लेकिन इस दौरान मरीज के साथ बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमावड़ा लगा लेते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल के कुछ एंट्री गेट बंद किए हैं और साथ ही सिर्फ पास धारकों को ही अस्पताल में एंट्री दी जा रही है.
अस्पताल प्रशासन ने पुलिस की मदद से अस्पताल में मौजूद अनधिकृत लोगों को बाहर किया है, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हो. इसके अलावा गुरुवार को एसएमएस हॉस्पिटल को संक्रमण मुक्त करने का काम भी किया गया है और अस्पताल को सेनीटाइज किया गया. इसके अलावा अस्पताल के अति संक्रमित क्षेत्रों को फ़्यूमिगेट भी किया गया.