राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए SMS हॉस्पिटल के कई एंट्री गेट बंद

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में क्राउड मैनेजमेंट के लिए अस्पताल प्रशासन ने नई व्यवस्था शुरू की है. जिसके तहत अस्पताल के कुछ एंट्री गेट बंद किए गए हैं और अनाधिकृत लोगों को अस्पताल से बाहर कर दिया गया है.

कोविड 19, जयपुर मानसिंह अस्पताल, जयपुर की खबर, jaipur latest news, corona virus update
SMS हॉस्पिटल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई गेट बंद

By

Published : Mar 19, 2020, 3:29 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में लोग अपना इलाज कराने पहुंचते हैं, लेकिन इस दौरान मरीज के साथ बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमावड़ा लगा लेते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल के कुछ एंट्री गेट बंद किए हैं और साथ ही सिर्फ पास धारकों को ही अस्पताल में एंट्री दी जा रही है.

SMS हॉस्पिटल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई गेट बंद

अस्पताल प्रशासन ने पुलिस की मदद से अस्पताल में मौजूद अनधिकृत लोगों को बाहर किया है, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हो. इसके अलावा गुरुवार को एसएमएस हॉस्पिटल को संक्रमण मुक्त करने का काम भी किया गया है और अस्पताल को सेनीटाइज किया गया. इसके अलावा अस्पताल के अति संक्रमित क्षेत्रों को फ़्यूमिगेट भी किया गया.

यह भी पढ़ें-Corona को भगाने के लिए मेवाड़ी में बना अनोखा गीत, राजस्थानी महिलाओं ने आम जनता से की ये अपील

वहीं, अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश जारी किए हैं कि वार्ड में मरीज के साथ सिर्फ एक अटेंडेंट मौजूद रहेगा और अस्पताल के स्टाफ की मदद से ही मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे और रिपोर्ट सिर्फ ऑनलाइन ही मरीजों को मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details