जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली से फोन पर बात कर कुशलक्षेम जानी है. साथ ही, डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह विभाग को निर्देशित किया है कि घटना की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही घटना की जांच के लिए जयपुर से SOG की टीम भरतपुर जाकर घटना की जांच करेगी.
पुलिस मुख्यालय ने किया SIT का गठन
वहीं प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस पूरे प्रकरण पर उच्च स्तरीय जांच करने के आदेश दिए गए इसके बाद पुलिस मुख्यालय से डीआईजी कार्मिक गौरव श्रीवास्तव ने एसआईटी का गठन करने के आदेश जारी किए. पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित की गई एसआईटी की कमान एसओजी के एसपी मनीष त्रिपाठी को सौंपी गई है. एसआईटी में एसओजी के एसपी मनीष त्रिपाठी के अलावा भरतपुर मुख्यालय की एडिशनल एसपी वंदिता राणा को भी शामिल किया गया है.
पुलिस मुख्यालय से प्रकरण की जांच करने के लिए एसआईटी के गठन के आदेश जारी होने के बाद ही तुरंत स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भरतपुर के बयाना के लिए रवाना हुई है. एसआईटी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच करेगी और साथ ही उसकी एक रिपोर्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय को सौंपेंगी. उसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा एसआईटी की रिपोर्ट गृह विभाग को भेजी जाएगी.
सांसद को आईसीयू में किया गया शिफ्ट
वहीं बुधवार दोपहर को भरतपुर सांसद रंजीता कोली को स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आरबीएम जिला अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां पर चिकित्सकों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की है. साथ जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने अस्पताल पहुंचकर संसद की कुशल क्षेम पूछी. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा गार्ड लगा दिया गया है. साथ ही उनके घर पर भी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए है.
यह भी पढ़ें - चोरों ने भगवान के घर को बनाया निशाना, दान पेटी चुराकर हुए फरार