जयपुर. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए उत्तर प्रदेश से मादक पदार्थ की तस्करी कर जयपुर लाने और जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी के पास से 10 किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गांजा राजधानी जयपुर में लेकर आता और फिर उसे अलग-अलग पैकेट में पैक करके मनमर्जी के दाम पर छोटे तस्करों को सप्लाई करता था.
मादक पदार्थ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्कर मोहम्मद नईम को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो वर्तमान में जगतपुरा कच्ची बस्ती में रहता है.
पढ़ेंःटोंक : पुलिस ने नाकाबंदी कर कार से पकड़ी 700 ग्राम अफीम, पंजाब निवासी दो तस्कर गिरफ्तार
आरोपी के पास से 10 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने 10 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से यह गांजा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से तस्करी कर जयपुर लाने की बात स्वीकार की है.
आरोपी ने यह भी बताया है कि वह यह गांजा 15 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से जयपुर शहर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता है. आरोपी ने बताया कि वह प्राइवेट बस में गांजा तस्करी कर जयपुर लेकर आता है और 5 दिन पूर्व ही गांजा लेकर जयपुर पहुंचा है. आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोतवाली में एनडीपीएस के 2 प्रकरण दर्ज होने की बात भी सामने आई है.