जयपुर.केन्द्र की मोदी सरकार 2.0 का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत राजस्थान में होने वाली केंद्रीय नेताओं की वर्चुअल रैली में अब कुछ बदलाव हुए हैं. 14 जून को जयपुर और भरतपुर संभाग की वर्चुअल रैली को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बजाय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी. पहले इस वर्चुअल रैली को जेपी नड्डा की ओर से संबोधित किया जाना था, लेकिन अंतिम समय में इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
वहीं, 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संभवत: 22 जून को किया जा सकता है. 27 जून को होने वाली रैली को संभवत: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे. हालांकि, गडकरी की ओर से इस पर सहमति आना अभी बाकी है.