राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वर्चुअल रैली के जरिए स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना - वर्चुअल रैली

राजधानी में रविवार को प्रदेश भाजपा की पहली वर्चुअल रैली आयोजित की गई, जो पूरी तरीके से तकनीक और इंटरनेट पर आधारित थी. इस रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय कपड़ा और महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और मोदी सरकार के उपलब्धियों को भी गिनाया.

जयपुर समाचार, jaipur news
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Jun 14, 2020, 9:31 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के दौरान भाजपा नेता वेबीनार के जरिए देश की जनता से संवाद करते हैं, लेकिन कांग्रेस नेता एवं खास तौर पर राहुल गांधी उन लोगों से संवाद करते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत पर कटाक्ष करते हैं. यह कहना है केंद्रीय कपड़ा और महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का. रविवार को प्रदेश भाजपा की पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा. वहीं, मोदी सरकार के बीते 1 साल की उपलब्धियों का भी गुणगान किया.

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संकट के समय में देश की जनता पीएम मोदी के प्रति आश्वस्त थी, इसलिए लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री की हर अपील का देश की जनता ने समर्थन किया. ईरानी ने कहा कि यदि महामारी यूपीए सरकार के समय होती तो देश का क्या हाल होता? स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि महामारी के इस लॉकडाउन में देश की जनता ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व को स्वीकारा, क्योंकि उन्हें पता था कि देश सक्षम हाथों में है.

जयपुर और भरतपुर संभाग के कार्यकर्ताओं और आम लोगों को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि देश में कांग्रेस की भी सरकारें रही, लेकिन उनकी सरकारों में यदि मजबूती या प्रशासनिक बल होता तो देश के 11 करोड़ लोग शौचालय से और 38 करोड़ लोग बैंक खातों से वंचित नहीं होते. स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि संकट के इस समय में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनसेवा में जी-जान से जुटा रहा और केंद्र की सरकार ने जो 20 हजार करोड़ रुपया गरीबों के लिए जारी किया, वो जनधन खातों के जरिए सीधे उन तक पहुंचा.

मोदी सरकार के 1 साल के अहम फैसलों को गिनाया

अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल बीत जाने पर उनकी ओर से लिए गए फैसलों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि धारा 370 के विषय में कोई सोच भी नहीं सकता था कि इतने कम समय में यह काम हो सकेगा, लेकिन यह काम हुआ. क्योंकि, हमें देश की जनता का ऐतिहासिक समर्थन मिला था. इस मौके पर भी कांग्रेस के नेता देश के संविधान और संसद की क्षमता पर सवाल उठाने से बाज नहीं आए, क्योंकि वह जानते थे जब तक देश विभाजित रहेगा. वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेक सकेंगे. साथ ही कहा कि जब देश की जनता ने भाजपा का कमल खिलाया तो राम मंदिर मामले का फैसला आया और अब राम मंदिर भी बन रहा है.

शेखावत एवं मेघवाल ने कुछ यूं साधा निशाना

वहीं, रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार राजनीतिक नौटंकी कर रही है. उन्होंने कहा देश में भ्रष्टाचार की जननी ही कांग्रेस है. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कुशल प्रबंधन के द्वारा भारत ने संपूर्ण विश्व में एक नजीर पेश की है और भारत को एक रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया है.

पूनिया ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां,गहलोत सरकार पर साधा निशाना

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि देश के 135 करोड़ लोग कोरोना काल में जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मजबूत और कुशल नेतृत्व से सुरक्षित रखा, उसी की बदौलत भारत आज विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष बना और पूरी दुनिया में उसके नेतृत्व की प्रशंसा हो रही है. इस दौरान पूनिया ने केंद्र सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की भी तारीफ की और इसे क्रांतिकारी फैसला बताया. वहीं, प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जमकर कटाक्ष किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details