जयपुर. दीपावली को त्योहार में अब कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में सोने और चांदी की बिक्री में भी उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में मंदी के चलते इन दोनों धातुओं की बिक्री में भी कमी आने लगी थी. लेकिन, अब त्योहारी सीजन के चलते इनकी बिक्री में भी तेजी आने लगी है. सर्राफा बाजार के अध्यक्ष कैलाश मित्तल की माने तो दीपावली का त्योहार काफी बड़ा त्योहार है. ऐसे में धनतेरस के दिन बिक्री में बढ़ोत्तरी के आसार हैं .
त्योहार से पहले सोने और चांदी की बिक्री में इज़ाफा कैलाश मित्तल ने कहा कि पिछले काफी दिनों से मंदी का दौर जारी था. जिससे बाजार में इन दोनों की धातु की बिक्री में कमी भी देखने को मिली थी. लेकिन दिवाली के चलते अब बाजार दोबारा से उठने लगे हैं. ऐसे में इस समय चांदी के सिक्के, पूजा के आइटम्स और चांदी के लक्ष्मी जी गणेश जी की मूर्तियां और हल्की ज्वेलरी और सोने की चेन की बिक्री में भी तेजी देखने को मिल रही है.
पढ़ें:CM गहलोत ने किया उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा, कहा-अब लोकसभा जैसे भावात्मक मुद्दें नहीं रहे
कैलाश मित्तल ने कहा कि दीवाली के त्योहार के बाद शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा. जिसमें भी सोने चांदी की बिक्री में तेजी आने लगेगी. कैलाश मित्तल ने सोने और चांदी के दामों को लेकर कहा कि बाजार में आ रही तेजी की वजह से इन दोनों धातुओं के दामों में तेजी आ रही थी. जिसका असर लगातार इनकी रेट पर बना हुआ था. ऐसे में उनका मानना है कि आने वाले कुछ और समय तक इन दोनों धातुओं के दामों में तेजी देखने को मिलेगी.
आज सोने के दाम में रही स्थिरता तो चांदी के दाम में आई 200 रुपये की तेजी
राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में गुरूवार को एक बार फिर सोने और चांदी के दाम जारी करें. जिसमें सोने की कीमत में स्थिरता देखने को मिली तो वहीं चांदी की कीमत में 200 रुपये की तेजी देखने को मिली. जिसके साथ ही चांदी की कीमत आज 47,000 रुपये हो गई. वही बात करें सोने की तो सोने के दाम में स्थिरता के साथ आज सोने की कीमत 39,400 रुपये ही रही.