जयपुर. महिलाओं और बच्चों के क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेविका मिसेज इंडिया श्वेता मेहता मोदी को बेटी फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. श्वेता मेहता मोदी घरेलू महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काफी समय से काम कर रही हैं. खास तौर पर कोरोना संक्रमण के वक्त महिलाओं को घर में रहकर किस तरह से काम से जोड़ा जाए, इसको लेकर काम कर रही हैं. वहीं राजस्थानी एक्टर दीप्ति सैनी को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.
बेटी फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर राज शर्मा ने बताया कि श्वेता मेहता मोदी पिछले कई वर्षों से समाज सेवा में अग्रणी रही हैं और इसी कारण उन्हें बेटी फाउंडेशन क्लब का स्टेट प्रेसिडेंट वुमेन विंग नियुक्त किया गया है. कोरोना महामारी में भी उन्होंने निस्वार्थ भाव से जनसेवा की है. कोरोना महामारी के टाइम पर सभी हाउस वाइफ को घर खर्च और घर चलाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए श्वेता मेहता मोदी ने राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब की 10 हजार गृहणियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रोजेक्ट बनाया है. (economic empowerment to house wives) 10 हजार हाउस वाइफ को श्वेता फैशन स्टोर की ओनर बनाएंगी, जिससे वो घर बैठे ही बिजनेस कर पाएं और सारे प्रोडक्ट्स सीधे फ़ैक्टरी से होंगे तो क़ीमत भी कम होगी और क्वालिटी बेस्ट होगी.
पढ़ें-पायलट समर्थकों ने बनाया @Pilot With People अकाउंट, कोविड मरीजों की कर रहे मदद