राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास की पुण्यतिथि आज पीसीसी और विधानसभा में हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम - Pradesh Congress Headquarters

जयपुर में रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीसीसी में हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस से जुड़े कई नेताओं ने स्वर्गीय जय नारायण व्यास की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया.

Latest hindi news of jaipur, Former Chief Minister Jayanarayan Vyas
पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास की पुण्यतिथि पर उन्हें दी गई श्रंद्धाजलि

By

Published : Mar 14, 2021, 2:14 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास की पुण्यतिथि के मौके पर राजस्थान विधानसभा और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीसीसी में हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस से जुड़े कई नेताओं ने स्वर्गीय जय नारायण व्यास की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया.

पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास की पुण्यतिथि पर उन्हें दी गई श्रंद्धाजलि

पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्यालय सचिव ललित तुनवाल, प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर,महेंद्र खेड़ी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अश्क अली टाक, वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह, पूर्व विधायक नवरंग सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में जयपुर शहर कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें-बड़ी कार्रवाई: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी ट्वीट के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी रहे स्वर्गीय जयनारायण व्यास की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि राजस्थान के विकास में स्वर्गीय व्यास जी के अतुलनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details