कोटा.यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बुधवार को कोटा पहुंचे. जहां पर उन्होंने कांग्रेस के जीते हुए सभी पार्षदों के सम्मान समारोह में भाग लिया. धारीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जीते हुए प्रत्याशियों में से ही महापौर बनाए जाएंगे और हाइब्रिड फार्मूला लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कोटा की जनता ने विकास को वोट दिया है और अब शहर के विकास में वे किसी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यह भी कहा कि कोटा उत्तर के साथ-साथ दक्षिण में भी कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने के लिए प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि जो जीते हुए प्रत्याशी हैं, उन्हीं में से मेयर के लिए दावेदार को खड़ा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाइब्रिड सिस्टम उस समय लागू होता है, जब पार्टी के ज्यादा पार्षद जीते हों, लेकिन जिस वर्ग के लिए मेयर का पद रिजर्व है. उन वार्डों से पार्टी का एक भी कैंडिडेट न जीता हो. ऐसे में कोटा में अभी हाइब्रिड सिस्टम संभव नहीं है.