जयपुर. उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri case) में पिछले दिनों किसानों के साथ हुई हिंसा की घटना लंबे अरसे तक मीडिया की सुर्खियां बनी रही. आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections) में यह घटना एक बड़ा मुद्दा भी हो सकता है. लेकिन शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती (Shankaracharya Vasudevanand Saraswati) कहते हैं कि यूपी में अपराध है ही नहीं, वही लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर भी उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.
जयपुर आए शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए यूपी चुनाव को लेकर अपनी राय रखी. शंकराचार्य ने कहा कि देश में धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनना चाहिए. लव जिहाद जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लगना चाहिए.