राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूपी में कहां है अपराध, मुझे नहीं दिखता..किसान आंदोलन में भी नहीं हैं किसान- शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती - Shankaracharya Vasudevanand Saraswati in Jaipur

जयपुर आए शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती (Shankaracharya Vasudevanand Saraswati) ने विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad ) के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए यूपी चुनाव (Uttar Pradesh Elections) को लेकर अपनी राय रखी. शंकराचार्य ने कहा कि देश में धर्मांतरण (conversion) को लेकर सख्त कानून बनना चाहिए. लव जिहाद (love jihad) जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लगना चाहिए.

शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जयपुर
शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जयपुर

By

Published : Nov 1, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 5:23 PM IST

जयपुर. उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri case) में पिछले दिनों किसानों के साथ हुई हिंसा की घटना लंबे अरसे तक मीडिया की सुर्खियां बनी रही. आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections) में यह घटना एक बड़ा मुद्दा भी हो सकता है. लेकिन शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती (Shankaracharya Vasudevanand Saraswati) कहते हैं कि यूपी में अपराध है ही नहीं, वही लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर भी उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.

जयपुर आए शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए यूपी चुनाव को लेकर अपनी राय रखी. शंकराचार्य ने कहा कि देश में धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनना चाहिए. लव जिहाद जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लगना चाहिए.

शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती का बयान

वासुदेवानंद सरस्वती देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून के भी पक्ष में है. हालांकि केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद अब तक इस दिशा में कानून नहीं बन पाने से जुड़े सवाल पर वे कहते हैं कि यह काम शासन प्रशासन का है कि वे कब तक इस दिशा में ठोस कानून बनाएं.

पढ़ें- आज जो शीर्ष सत्ता में बैठे हैं, वे झूठ फैला रहे हैं कि पटेल और नेहरू में नहीं बनती थी - डोटासरा

पत्रकारों से बातचीत के दौरान शंकराचार्य ने अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी और यह भी उम्मीद जताई कि साल 2023 तक मंदिर का अधिकतर काम कंप्लीट कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 1, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details