राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SFAC एमडी नीलकमल दरबारी ने ई-नाम प्रोजेक्ट की समीक्षा की, कहा- कृषि उपज की गुणवत्ता जांचने के लिए होनी चाहिए सेंट्रलाइज एजेंसी

केंद्र सरकार की SFAC (स्मॉल फार्मर्स एग्रीबिजनेस कंसोट्रीयम) की एमडी नीलकमल दरबारी शुक्रवार को जयपुर दौरे पर रही. दरबारी ने इस दौरान पंत कृषि भवन में ही राष्ट्रीय कृषि बाजार के कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान दरबारी ने विभाग के अधिकारियों के साथ ई- नाम प्रोजेक्ट के समीक्षा की.

E-Naam Project Review, Small Farmers Agribusiness Consortium
SFAC एमडी नीलकमल दरबारी ने ई-नाम प्रोजेक्ट की समीक्षा की

By

Published : Jan 22, 2021, 10:56 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार की SFAC (स्मॉल फार्मर्स एग्रीबिजनेस कंसोट्रीयम) की एमडी नीलकमल दरबारी शुक्रवार को जयपुर दौरे पर रही. दरबारी ने इस दौरान पंत कृषि भवन में ही राष्ट्रीय कृषि बाजार के कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान दरबारी ने विभाग के अधिकारियों के साथ ई- नाम प्रोजेक्ट के समीक्षा की. इस दौरान दरबारी ने प्रदेश की कृषि मंडियों का फीडबैक भी लिया.

SFAC एमडी नीलकमल दरबारी ने ई-नाम प्रोजेक्ट की समीक्षा की

मीडिया से बात करते हुए दरबारी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 144 मंडियों में ऑनलाइन खरीद हो रही है. देश की कुल 1000 मंडियों में से अकेले राजस्थान में 144 मंडियां शामिल है. पिछले 1 साल में 1 लाख 18 हजार करोड़ रुपए की उपज पूरे देश में ऑनलाइन बेची गई हैं.

पढ़ें-बजट का पूरा इस्तेमाल नहीं होने पर कृषि मंत्री कटारिया हुए नाराज, अधिकारियों को काम की रफ्तार बढ़ाने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म पर और अधिक किसानों को जोड़ना चाहिए, ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. वहीं कृषि उपज की गुणवत्ता के सवाल पर दरबारी ने कहा कि उपज की गुणवत्ता की जांच के लिए सेंट्रलाइज एजेंसी होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details