जयपुर. केंद्र सरकार की SFAC (स्मॉल फार्मर्स एग्रीबिजनेस कंसोट्रीयम) की एमडी नीलकमल दरबारी शुक्रवार को जयपुर दौरे पर रही. दरबारी ने इस दौरान पंत कृषि भवन में ही राष्ट्रीय कृषि बाजार के कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान दरबारी ने विभाग के अधिकारियों के साथ ई- नाम प्रोजेक्ट के समीक्षा की. इस दौरान दरबारी ने प्रदेश की कृषि मंडियों का फीडबैक भी लिया.
मीडिया से बात करते हुए दरबारी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 144 मंडियों में ऑनलाइन खरीद हो रही है. देश की कुल 1000 मंडियों में से अकेले राजस्थान में 144 मंडियां शामिल है. पिछले 1 साल में 1 लाख 18 हजार करोड़ रुपए की उपज पूरे देश में ऑनलाइन बेची गई हैं.