राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

police search in jail: जयपुर सेंट्रल जेल में पहुंचे 500 पुलिसकर्मी, जेल का चप्पा-चप्पा खंगालने में जुटे - Additional Police Commissioner Crime Ajay Pal Lamba

जयपुर सेंट्रल जेल में बड़ा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने जेल विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शनिवार तड़के सेंट्रल जेल में 500 जवानों के साथ औचक सर्च अभियान चलाने का निर्णय किया.

Police search operation in Jaipur Central Jail
जयपुर सेंट्रल जेल में पुलिस का सर्च अभियान

By

Published : Nov 13, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 4:25 PM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेटने आज तड़केजयपुर सेंट्रल जेलमें एक औचक सर्च अभियान चलाया है. जेल विभाग नेजयपुर पुलिससे औचक चेकिंग अभियान चलाने को लेकर अपील की थी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जेल विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शनिवार तड़के जेल में औचक सर्च अभियान चलाने का निर्णय किया.

इसके तहत डीसीपी क्राइम डॉ.अमृता दुहन के सुपरविजन में जेल के तमाम बैरक और बाड़ों में औचक सर्च अभियान चलाया जा रहा है. देर शाम तक सर्च अभियान पूरा होने के बाद जेल के अंदर से क्या-क्या प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गई इसकी जानकारी मीडिया से साझा की जाएगी.

जयपुर सेंट्रल जेल में पुलिस का सर्च अभियान

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए आने वाले उनके साथी कई बार चोरी छिपे प्रतिबंधित वस्तुएं जेल के अंदर तक ले आते हैं. इसे देखते हुए जयपुर सेंट्रल जेल में औचक सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें.दिल्ली क्राइम ब्रांच CM Gehlot के OSD लोकेश शर्मा को फिर भेज सकती है नोटिस!

डीसीपी क्राइम के सुपरविजन में 500 पुलिस के जवान जयपुर सेंट्रल जेल में सर्च कर रहे हैं. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित की जा रही है कि यदि किसी कैदी ने जमीन के अंदर गाड़कर मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चार्जर सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं छुपा रखी हैं तो उन्हें भी सर्च अभियान के दौरान ढूंढा जाए.

इसके लिए पुलिस के जवानों को मेटल डिटेक्टर और अन्य संसाधन भी उपलब्ध करवाए गए हैं. सर्च पूरी होने के बाद जिन कैदियों के पास से या बैरक और बाड़े से प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद होंगी, उसमें रहने वाले तमाम कैदियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 13, 2021, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details