राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया की भाजपा पार्षदों के साथ वर्चुअल बैठक, कहा- प्रशासन और जनता के बीच कड़ी बनकर निभायें भूमिका

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा पार्षदों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. सतीश पूनिया ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जयपुर हेरिटेज और ग्रेटल नगर निगम के पार्षदों को संबोधित किया. वर्चुअल मीटिंग में कोरोना काल में पार्षदों की भूमिका विषय पर चर्चा की गई.

satish poonia virtual meeting,  satish poonia
सतीश पूनिया की भाजपा पार्षदों के साथ वर्चुअल बैठक

By

Published : Apr 25, 2021, 11:17 PM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा पार्षदों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. सतीश पूनिया ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जयपुर हेरिटेज और ग्रेटल नगर निगम के पार्षदों को संबोधित किया. वर्चुअल मीटिंग में कोरोना काल में पार्षदों की भूमिका विषय पर चर्चा की गई.

पढ़ें: खबर का असर: विधायक की शादी में जुटी भीड़...विधायक के ससुर पर लगाया 25000 का जुर्माना

मीटिंग में जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा, महापौर ग्रेटर नगर निगम सौम्या गुर्जर, उप महापौर पुनीत कर्णावत, हेरिटेज नगर निगम महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव, पूर्व उप महापौर और पार्षद मनीष पारीक समेत तमाम पार्षदों ने मीटिंग में हिस्सा लिया. मीटिंग में सतीश पुनिया ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा पार्षदों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है और एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में लेते हुए इस कोरोना के संकटकाल में जनता की सहायता के लिए उन्हें और अधिक प्रयास करना होगा.

पूनिया ने कहा कि सभी पार्षद अपने वार्ड में वैक्सीन युक्त कोरोना मुक्त के संकल्प के साथ काम करें. अपने वार्ड में जहां भी वेक्सीनेशन कैंप नहीं लगे हैं, वहां पर कैंप लगवाएं. सतीश पूनिया ने कहा कि सभी पार्षद वार्ड स्तर पर अपने वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में है, उनका डाटा एकत्रित करें, टेलीफोन मैसेज के माध्यम से संपर्क कर उन्हें जरूरत की चीजें घर पर उपलब्ध करवाएं और यथासंभव सहायता करें.

मीटिंग के दौरान सतीश पूनिया ने यह भी बताया कि जयपुर जिले में कोविड से सहायता के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. मीटिंग में शामिल जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि सभी पार्षदों से स्वयं अनुशासित रहते हुए कोविड नियमों का पालन करते हुए वार्ड स्तर पर कोविड-19 नियमों के पालन के लिए जनता को जागरूक करें और नियमों का पालन करवाएं.

जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि ग्रेटर नगर निगम के द्वारा कोविड हेल्पलाइन बना दी गई है. इसके साथ ही 5 वार्डो पर प्लास्टर बनाकर पार्षद और चेयरमैन की टीम गठित कर क्षेत्र में कोरोना संबंधित राहत कार्यों के लिए काम शुरू किया जाएगा. महापौर सौम्या गुर्जर ने सुनिश्चित किया कि सैनिटाइजेशन को लेकर पूरी जिम्मेदारी से ग्रेटर नगर निगम की टीम काम कर रही है, और प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

उपमहापौर पुनित कर्णावत ने वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए सभी पार्षदों से कहा कि जिस किसी भी वार्ड में वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, वहां अधिक से अधिक वेक्सीनेशन कैंप लगवाएं. क्योंकि वैक्सीन ही वर्तमान में कोरोना के असर को कम करने का प्रभावी विकल्प है. वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के पार्षदों ने क्षेत्र में आ रही कोविड संबंधित समस्याओं के बारे में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को अवगत कराया. इसके साथ ही वार्ड में निरंतर हो रहे राहत कार्यों की जानकारी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details