राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में यह कैसी कानून व्यवस्था है, RSS कार्यकर्ताओं पर हमले रोकिए मुख्यमंत्री जीः सतीश पूनिया

बाड़मेर में RSS कार्यकर्ता पर हुए हमेल को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में यह कैसी कानून व्यवस्था है, RSS कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, इन हमलों को रोकिए मुख्यमंत्री जी.

सतीश पूनिया, Rajasthan Politics
सतीश पूनिया

By

Published : Feb 26, 2021, 6:54 AM IST

जयपुर.बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में यह कैसी कानून व्यवस्था है, RSS कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, इन हमलों को रोकिए मुख्यमंत्री जी.

यह भी पढ़ेंःSocial प्लेटफॉर्म की मनमानी पर सरकार का शिकंजा, राठौड़ ने जावड़ेकर और रविशंकर का जताया आभार

सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसी है? आरएसएस कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले जारी हैं. रामगंजमंडी के बाद अब बाड़मेर जिले में भी वैसे ही घटना हुई है. क्या अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए चंदा जुटाना कोई अपराध है? इन हमलों को रोकिए मुख्यमंत्री जी.

उप चुनाव के लिए विधि प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्त

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने आगामी विधानसभा के उपचुनाव के लिए विधानसभा विधि प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा कर दी है. प्रदेश में आगामी दिनों में 4 सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़, वल्लभनगर और राजसमंद में उपचुनाव होंगे, इसके लिए ही विधानसभा विधि प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है.

यह भी पढ़ेंःExclusive: चूरू का लाल मायानगरी में बिखेर रहा जलवे, एक्टर बनने की चाह रखने वाले युवाओं को दिया संदेश

बता दें, सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कैलाश मेहता को प्रभारी और पर्वत सिंह चुंडावत, अरविंद त्रिपाठी, अरविंद चौधरी, नरपेन्द्र सिंह चुंडावत को सह प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह से सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भंवर लाल शर्मा को प्रभारी, हरीश चंद्र पारीक, निर्मल सिंगोदिया, मनीष शर्मा, अमर सिंह राठौड़ को सह प्रभारी बनाया गया है. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में चंद्रभान सिंह को प्रभारी, मुकेश मनोरिया, लक्ष्मण गिरि गोस्वामी, भैरूलाल रावत, दीपक शर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है. राजसमंद विधानसभा सीट के लिए रामलाल जाट को प्रभारी बनाया गया है, जबकि ललित साहू, मुकेश ओसवाल, चंद्रशेखर और मोहनलाल कुमावत को सह प्रभारी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details