जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही के पहले ही दिन नदारद रहने वाले भाजपा के 4 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत मिले हैं. ये संकेत जयपुर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दिए हैं. दरअसल, गुरुवार को ये चारों ही विधायकों को जयपुर तलब किया गया था. पहले नेता प्रतिपक्ष और फिर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष उन्होंने अपनी बात रखी.
करीब 2 घंटे तक भाजपा मुख्यालय में सतीश पूनिया ने चारों विधायकों से अलग-अलग बात की और उनका पक्ष भी जाना. बैठक के बाद मीडिया में इन विधायकों ने अपने गैरहाजिर रहने के कई कारण भी गिनाए. विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि उन्हें दस्त लग गए थे तो गौतम मीणा ने कहा कि सचिन पायलट और गहलोत एकजुट हो गए थे और बीजेपी भी विश्वास मत नहीं ला रही थी, इसलिए मैं सदन से किसी काम के कारण चला गया.
पढ़ें-विश्वास मत के दौरान सदन से नदारद रहे चारों विधायकों ने रखा अपना पक्ष, कटारिया बोले जल्द करेंगे फैसला
इन विधायकों से उनका पक्ष जानने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में लापरवाही साफ तौर पर दिख रही है. उन्होंने बताया कि इन विधायकों से उनका पक्ष भी जाना गया है. अब पार्टी के प्रमुख नेता आपस में चर्चा कर इनके बारे में जल्द ही कोई फैसला लेंगे.