जयपुर. हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक और टोंक में 6 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से चौराहे पर फांसी भी दे दें तो कम है.
बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से चौराहे पर फांसी भी दे तो कम है : सतीश पूनिया जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं में इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव को दोषी माना था.
पढ़ेंःMP दीयाकुमारी ने संसद में उठाया PM किसान सम्मान निधि किश्त नहीं मिलने का मुद्दा
पुनिया के अनुसार लोकतंत्र में इंटरनेट को बैन नहीं किया जा सकता लेकिन सरकार के मंत्री इस प्रकार की घटनाओं में बचाव के लिए नित्य नए बयान दे रहे हैं. पुनिया के अनुसार इस प्रकार की घटनाओं को रोकना किसी भी लोक कल्याणकारी सरकार की जिम्मेदारी होती है और मौजूदा अशोक गहलोत सरकार इससे बच नहीं सकती.
पढ़ेंःरॉबर्ट वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, ये भी बताया- कहां से लड़ सकते हैं चुनाव
सतीश पूनिया के अनुसार इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक चेतना की तो जरूरत है ही लेकिन सरकारों में मजबूत इच्छाशक्ति की भी आवश्यकता है. क्योंकि कानून तो कई तरह के बनाए गए हैं लेकिन उसकी शक्ति से पालना हो तब भी इस प्रकार की घटना है काफी हद तक रोकी जा सकती है.