राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CA का फाइनल रिजल्ट घोषित, राजस्थान के सर्वेश काबरा ने ऑल इंडिया 11वीं रैंक की हासिल

सीए फाइनल का रिजल्ट गुरुवार को घोषित हो गया. इस बार राजस्थान टॉप 10 से बाहर हो गया. लेकिन आईसीएआई जयपुर चैप्टर के स्टूडेंट जयपुर के रहने वाले सर्वेश काबरा ने न्यू सिलेबस में ऑल इंडिया टॉप 11वीं रैंक हासिल की है.

जयपुर न्यूज, CAA फाइनल रिजल्ट, परिक्षा परिणाम, jaipur news, Exam Results, caa final result
CAA फाइनल का रिजल्ट हुआ घोषित

By

Published : Jan 16, 2020, 9:07 PM IST

जयपुर. सीए फाइनल का परिणाम जारी हो गया है. नवंबर 2019 में आयोजित हुई परीक्षा परिणाम में इस बार पुरुषों ने बाजी मारी है. सीए न्यू सिलेबस में कोलकाता के अभय बाजोरिया और दिल्ली के सूर्यांश अग्रवाल ने ऑल इंडिया टॉप किया है. दोनों ने 800 में से 603 अंक हासिल किए है.

CAA फाइनल का रिजल्ट हुआ घोषित

बता दें, कि इस बार राजस्थान टॉप 10 से बाहर हो गया. लेकिन आईसीएआई जयपुर चैप्टर के स्टूडेंट जयपुर के रहने वाले सर्वेश काबरा ने न्यू सिलेबस में ऑल इंडिया टॉप 11वीं रैंक हासिल की है. सर्वेश ने 800 में से 544 अंक हासिल किए है. इसी के साथ अंकित मोदी ने 23वीं रैंक, अपूर्वा गोयल ने 28 वीं रैंक, हर्षा सोनी ने 35वीं रैंक और हितेश जैन ने 48 वीं रैंक हासिल की है.

पढ़ेंःशिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया पहले ही दिन हुई फेल

वहीं ओल्ड सिलेबस में अभिनव शेकरी ने 22वीं रैंक और पूजा नायल ने 35वीं रैंक हासिल की है. इन सभी टॉपर्स का गुरुवार को आईसीएआई की जयपुर ब्रांच ने माला और मिठाई खिलाकर बधाई दी. सीए ओल्ड कोर्स में जयपुर में 2159 बच्चें पंजीकृत थे, जिसका परिणाम 29 फीसदी रहा और न्यू कोर्स में 1232 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी जिसका परिणाम 32 फीसदी रहा.

पढ़ेंःजोधपुरः शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए सक्सेस का मंत्र

बता दें ,कि ऑल इंडिया 11वीं रैंक हासिल करने वाले सर्वेश काबरा ने आईआईटी की पढ़ाई छोड़कर सीए की पढ़ाई शुरू की. सर्वेश ने बताया कि उनकी आईआईटी में कम रैंक होने से इंटरेस्ट कम हो गया था. इसके बाद परिवार की राय के बाद उन्होंने सीए की पढ़ाई शुरू की. साइंस से कॉमर्स विषय मे आना सर्वेश के लिए चुनोतिपूर्ण था, लेकिन सर्वेश ने अपनी मेहनत और लगन से सीए में 11वीं रैंक हासिल की है. वहीं अभिनव शेकरी ने बताया कि उन्होंने ओल्ड सिलेबस में 22वीं रैंक हासिल की है. अभिनव ने 10 से 12 घण्टे रोजना पढ़ाई करके इस रैंक को हासिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details