राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गाड़ी की पार्किंग के विवाद को लेकर सरपंच से मारपीट, 2 लाख रुपये से भरा बैग ले जाने का भी लगाया आरोप - जयपुर में पार्किंग

राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में कार पार्किंग के विवाद को लेकर एक सरपंच के साथ बाइक सवार 3 युवकों द्वारा मारपीट करने और कार का कांच तोड़ने का मामला सामने आया है. इस संबंध में ओसियां के मंडीखुर्द ग्राम पंचायत के सरपंच गंगाराम ने अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

assault on sarpanch in jaipur
सरपंच से मारपीट

By

Published : Sep 29, 2021, 10:43 AM IST

जयपुर. सरपंच ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह अपनी पत्नी के साथ अशोक नगर थाना इलाके में स्थित अहिंसा सर्किल के पास किसी काम से अपनी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आए थे. उन्होंने एक बिल्डिंग के बाहर अपनी गाड़ी पार्क की, तभी बाइक सवार तीन युवक वहां आए और गाड़ी पार्किंग को लेकर गाली-गलौज करने लगे. जब सरपंच व उनकी पत्नी ने युवकों का विरोध किया तो मामला और बिगड़ गया और नौबत मारपीट तक जा पहुंची.

बाइक सवार तीनों युवकों ने सरपंच गंगाराम के साथ मारपीट की और कार का पिछला कांच भी तोड़ दिया. वहीं, इस दौरान भीड़ को आता देख बाइक सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए. पीड़ित सरपंच गंगाराम ने बाइक सवार तीनों युवकों पर कार का कांच तोड़कर कार में रखा 2 लाख रुपये से भरा बैग ले जाने के आरोप भी लगाए हैं.

पढ़ें :REET का पेपर सही नहीं होने पर युवक ने की आत्महत्या

हालांकि, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम कर रही है. बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार देर शाम का है और पूरे घटनाक्रम को लेकर सरपंच गंगाराम ने देर रात अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

पीड़ित सरपंच गंगाराम पूर्व मंत्री भैराराम सियोल के भतीजे बताए जा रहे हैं. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है और बाइक सवार युवकों द्वारा 2 लाख रुपये से भरा बैग ले जाने के संबंध में अभी तक किसी भी तरह के कोई साक्ष्य पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details