जयपुर. सरपंच ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह अपनी पत्नी के साथ अशोक नगर थाना इलाके में स्थित अहिंसा सर्किल के पास किसी काम से अपनी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आए थे. उन्होंने एक बिल्डिंग के बाहर अपनी गाड़ी पार्क की, तभी बाइक सवार तीन युवक वहां आए और गाड़ी पार्किंग को लेकर गाली-गलौज करने लगे. जब सरपंच व उनकी पत्नी ने युवकों का विरोध किया तो मामला और बिगड़ गया और नौबत मारपीट तक जा पहुंची.
बाइक सवार तीनों युवकों ने सरपंच गंगाराम के साथ मारपीट की और कार का पिछला कांच भी तोड़ दिया. वहीं, इस दौरान भीड़ को आता देख बाइक सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए. पीड़ित सरपंच गंगाराम ने बाइक सवार तीनों युवकों पर कार का कांच तोड़कर कार में रखा 2 लाख रुपये से भरा बैग ले जाने के आरोप भी लगाए हैं.