जयपुर.राजधानी की कोतवाली थाना इलाके में संजीव प्रकाशन के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. संजीव प्रकाशन की किताब में विवादित लेख को लेकर राष्ट्रीय मुस्लिम परिषद के पदाधिकारियों ने बुधवार को कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और इसी दौरान तोड़फोड़ भी की गई. प्रकाशन के दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला काफी चर्चा में रहा. इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने भी संजीव प्रकाशन के दफ्तर पहुंच घटनाक्रम को लेकर रोष व्यक्त किया. साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी पुलिस से की.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया, संजीव प्रकाशन के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के मामले में बुधवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं गुरुवार को भी मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. धामाजी मार्केट में संजीव प्रकाशन के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के प्रकरण में अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें:जयपुर: बुक पब्लिशर ऑफिस में हुई तोड़फोड़ को बीजेपी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, आंदोलन की चेतावनी