जयपुर.लॉकडाउन के चलते जयपुर शहर में कई जगहों पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है. ऐसे में महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
जो महिलाएं घर से बाहर मेडिकल तक भी नहीं जा पा रही, उनको सेनेटरी नैपकिन की भी समस्या हो रही है. सेनेटरी नैपकिन के अभाव में महिलाओं को माहवारी के दौरान कपड़े का उपयोग करने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है.
पढ़ें-भीलवाड़ा में घर वापसी की मांग को लेकर मजदूरों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन के फूले हाथ-पैर
ऐसे वक्त में सामाजिक संस्था बिस्केड़ ने इन महिलाओं की पीड़ा को समझा और मदर्स डे के अवसर पर निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए. समाजसेवी बुलबुल पाठक ने जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित कर मदर्स डे सेलिब्रेट किया और सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी.