राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर:मदर्स डे पर महिलाओं को वितरित किए सेनेटरी नैपकिन

आज पूरे देश भर में मदर्स डे मनाया गया. हर किसी ने अपने अपने तरीके से अपनी माताओं को मदर्स डे विश किया. लेकिन, इसी बीच जयपुर में बिस्केड़ संस्था की ओर से कोरोना के इस संकट में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन देकर मदर्स डे पर तोहफा दिया गया.

जयपुर न्यूज,  jaipur news
महिलाओं को उपलब्ध कराए सेनेटरी नैपकिन

By

Published : May 10, 2020, 9:29 PM IST

जयपुर.लॉकडाउन के चलते जयपुर शहर में कई जगहों पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है. ऐसे में महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

जयपुर:मदर्स डे पर महिलाओं को वितरित किए सेनेटरी नैपकिन

जो महिलाएं घर से बाहर मेडिकल तक भी नहीं जा पा रही, उनको सेनेटरी नैपकिन की भी समस्या हो रही है. सेनेटरी नैपकिन के अभाव में महिलाओं को माहवारी के दौरान कपड़े का उपयोग करने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है.

पढ़ें-भीलवाड़ा में घर वापसी की मांग को लेकर मजदूरों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन के फूले हाथ-पैर

ऐसे वक्त में सामाजिक संस्था बिस्केड़ ने इन महिलाओं की पीड़ा को समझा और मदर्स डे के अवसर पर निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए. समाजसेवी बुलबुल पाठक ने जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित कर मदर्स डे सेलिब्रेट किया और सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी.

मदर्स डे पर महिलाओं को तोहफा

समाजसेवी बुलबुल पाठक ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मेडिकल स्टोर तक महिलाएं नहीं पहुंच पा रही है. बच्चियों और महिलाओं को सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों से उपलब्ध होने वाली सेनेटरी नैपकिन भी नहीं मिल पा रही है.

पढ़ें-मदर्स डे विशेष: खुद के कलेजे के टुकड़ों को घर पर छोड़ समाज सेवा में जुटी है 'मां'

ऐसे में महिलाओं के सामने काफी परेशानी हो रही है और इससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में बिस्केड़ संस्था की ओर से महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए गए हैं. साथ ही महिलाओं को जागरूक भी किया गया है कि गंदे कपड़े का उपयोग ना करें. सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें.

मदर्स डे पर महिलाओं को तोहफा

साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया गया और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details