जयपुर.हाल ही में आरजेएस परीक्षा परिणाम का रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें जयपुर की रहने वाली सना खान ने 130वीं रैंक हासिल की है. बता दें कि सना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी कामयाबी के राज बताईं. सना ने कहा कि अगर जिंदगी में हमें कुछ बनना है तो हमें मोबाइल और सोशल मीडिया का साथ छोड़ना होगा.
उन्होंने कहा कि अगर हम पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल 2 मिनट के लिए भी करते हैं तो वह हमारे लिए काफी ज्यादा घातक होता है. क्योंकि फिर हमें यही लगता है कि हम 5 मिनट और व्हाट्सएप या फेसबुक चला लें, इसलिए अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो सोशल मीडिया को अपनी जिंदगी से दूर करना होगा.
सना ने बताया कि बेटियां अल्लाह की रहमत होती हैं, बेटियों को किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं समझना चाहिए, बल्कि बेटियां तो बेटों से दो कदम आगे होती हैं. खान का कहना है कि वे ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को यही पैगाम देना चाहती हैं कि उनकी बेटियां जो कुछ भी करना चाहती हैं, जो कुछ भी बनना चाहती हैं उन्हें वो कराएं.