राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सालेह मोहम्मद ने प्रदेश वासियों को दी रमजान की शुभकामनाएं, स्वास्थ्य निर्देशों की पालना की अपील - रमजान 2021

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने आने वाले रमजान के महीने पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य निर्देशों की पालना करते हुए अपनों के बीच रमजान मनाने की अपील की.

Saleh Mohammed appeal, Ramadan 2021
सालेह मोहम्मद ने प्रदेश वासियों को दी रमजान की शुभकामनाएं

By

Published : Apr 13, 2021, 7:47 AM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहमद ने प्रदेश वासियों को आने वाले रमज़ान के महीने पर शुभकामनाएं देने के साथ ही अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने आज जिस तरह से देश में जकड़ रखा है. उससे निकलने के लिए हमे आने वाले रमज़ान पर स्वास्थ्य निर्देशों का पालन पूरी ईमानदारी से करना होगा.

सालेह मोहम्मद ने प्रदेश वासियों को दी रमजान की शुभकामनाएं

मंत्री सालेह मोहमद ने एक अपील जारी करते हुए कहा रमज़ान आने वाला है और इस दौरान सभी को पहले की तरह ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए, क्योंकि महामारी किसी धर्मविशेष कि नहीं होती. रमज़ान पर स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए अपनों के बीच मनाएं और मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ करें. उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला से दुआ करें कि ये जो दुनिया के अंदर महामारी फैली हुई है, उससे हमें निजात दिलाये.

पढ़ें-उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा पर साधा निशाना, कहा-अब की बार मिनी बस जितने MLA भी नहीं आएंगे

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपने जिस तरह कोरोना के चलते पहले भी सरकार के निर्देशों का पालन किया है, उसी तरह आगे भी उसका पालन करते रहेंगे. मंत्री ने कहा कि आज जिस तरह से देश की तमाम संस्थाएं धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर सिर्फ इंसानियत की बुनियाद पर अनवरत काम कर रही हैं. दरअसल असली हिन्दुस्तान यही है. मानवता और भाईचारे ने इंसान की पहचान इंसान से करवाई और यही हमारे देश का मूल पहचान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details