जयपुर. राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहमद ने प्रदेश वासियों को आने वाले रमज़ान के महीने पर शुभकामनाएं देने के साथ ही अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने आज जिस तरह से देश में जकड़ रखा है. उससे निकलने के लिए हमे आने वाले रमज़ान पर स्वास्थ्य निर्देशों का पालन पूरी ईमानदारी से करना होगा.
मंत्री सालेह मोहमद ने एक अपील जारी करते हुए कहा रमज़ान आने वाला है और इस दौरान सभी को पहले की तरह ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए, क्योंकि महामारी किसी धर्मविशेष कि नहीं होती. रमज़ान पर स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए अपनों के बीच मनाएं और मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ करें. उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला से दुआ करें कि ये जो दुनिया के अंदर महामारी फैली हुई है, उससे हमें निजात दिलाये.