जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के बाद राजनीतिक नियुक्तियों पर सबकी नजर है. वहीं चर्चा है कि प्रदेश में अब संगठन में बदलाव हो सकता है. जिस पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में कब क्या होगा, किसी को मालूम नहीं है. चाहे सरकार हो या संगठन, इसमें बदलाव का निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) लेती है और लेती रहेगी.
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब चर्चाओं का बाजार गर्म है कि प्रदेश में अब संगठन में फेरबदल हो सकती है. इस तब्दीली के सवाल पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में कब क्या होगा, किसी को मालूम नहीं है. किसको क्या काम देना है, कब जिला अध्यक्ष बदलेगा और कब ब्लॉक अध्यक्ष बदलेगा, इसका निर्णय AICC लेती है. चाहे सरकार हो या संगठन, इसमें तब्दीली का निर्णय एआईसीसी का ही होता है.
उन्होंने कहा कि मुझे राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, जो मैं निभा रहा हूं. जब मुझे जिम्मेदारी मिली तब कांग्रेस के 21 विधायक थे. तब से सरकार बनने तक कार्यकर्ताओं ने खून पसीना बहाया और उसी के चलते आज हम सरकार में हैं. इसका 24 घंटे सबको ध्यान रहना चाहिए.