राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रीता बहुगुणा के बयान पर पायलट का तंज, कहा- उनकी सचिन तेंदुलकर से बात हुई होगी, मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं - रीता बहुगुणा जोशी

रीता बहुगुणा के बयान पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने तंज कसते हुए कहा कि उनकी सचिन तेंदुलकर से बात हुई होगी. मुझसे बात करने की उनकी हिम्मत नहीं है.

Sachin Pilot,  Rita Bahuguna statement about pilot
रीता बहुगुणा के बयान पर पायलट का तंज

By

Published : Jun 11, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 12:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बीते एक सप्ताह से सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी को लेकर राजनीतिक पारा गरम है. लगातार कहा जा रहा है कि सचिन पायलट नाराज हैं और वे नाराजगी में फिर से बगावत कर सकते हैं. इसी बीच शुक्रवार को सचिन पायलट कांग्रेस के पेट्रोल पंप पर चल रहे प्रदर्शन में पहुंचे और केंद्र सरकार का विरोध किया.

पढ़ें-राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर टिकी सबकी निगाहें, सियासी हलकों में चर्चा...क्या Pilot Camp करेगा शक्ति प्रदर्शन

इस दौरान अपनी नाराजगी को लेकर तो सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उत्तर प्रदेश भाजपा की नेता रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna) जो खुद कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुई हैं, उनके बयान पर सचिन पायलट ने नाराजगी जताई. सचिन पायलट ने रीता बहुगुणा जोशी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी बात सचिन तेंदुलकर से हुई होगी. मुझसे बात करने की उनकी हिम्मत नहीं है.

रीता बहुगुणा के बयान पर पायलट का तंज

दरअसल, कुछ दिनों पहले रीता बहुगुणा जोशी ने एक बयान दिया था कि मैंने सचिन पायलट को फोन किया था कि आप जैसे सकारात्मक राजनीति करने वाले नेताओं को नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा में होना चाहिए.

Last Updated : Jun 11, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details