जयपुर.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट आज 43 वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि अपने जन्मदिन पर इस बार पायलट ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अपने समर्थकों को निवास पर नहीं आने की अपील की है. फिर भी पायलट निवास पर कुछ लोग पहुंचे भी, लेकिन सचिन पायलट ने किसी से मुलाकात नहीं की.
ऐसा नहीं है कि सचिन पायलट अपने समर्थकों को निराश करेंगे, लेकिन इस बार सचिन पायलट ने अपने जन्मदिवस पर ब्लड डोनेशन के साथ ही अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से रूबरू होंगे. सचिन पायलट अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए सोशल मीडिया का सहारा क्यों ले रहे हैं. इसका कारण आप जानेंगे तो चौक जाएंगे.
भले ही सचिन पायलट अब ना तो प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और ना ही उपमुख्यमंत्री, लेकिन उसके बावजूद भी राजस्थान कांग्रेस के जितने भी नेता हैं उन सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स सचिन पायलट के हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस मामले में सचिन पायलट से पीछे हैं. हालांकि चाहे सचिन पायलट हो या अशोक गहलोत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से अगर मुकाबला किया जाए, तो यह सभी नेता कहीं ठहरते हुए दिखाई नहीं देते.
पढ़ें-राजनीति की अनिश्चितताओं का उदाहरण बने सचिन पायलट, पहली बार बिना किसी पद के मनेगा उनका जन्मदिन