जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रामीण विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया (RSMSSB VDO results released) है. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट ठप हो गई है. अभ्यर्थी रिजल्ट देखने को लेकर परेशान दिखे.
ग्रामीण विकास अधिकारी के 5 हजार 396 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इसी महीने 9 जुलाई को भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 4 हजार 557 पद और टीएसपी के 839 पदों पर बेरोजगारों ने अपना भाग्य आजमाया. अब उनका परिणाम भी जारी कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के जरिए 10 हजार 942 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इन सभी को अब भर्ती के अगले चरण में दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में चयनित होंगे, उन्हें पे मैट्रिक्स-6 के अनुसार (पे बैंड -9300-34800) का वेतनमान मिलेगा.