राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1.56 करोड़ रुपए का वसूला गया जुर्माना

जयपुर पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 का पालन लोगों से करवाया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

रोगडजयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasathan newsm, jaipur news
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1.56 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया

By

Published : Jul 8, 2020, 1:32 AM IST

जयपुर. प्रदेश में पुलिस प्रशासन की ओर से लॉक डाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. वहीं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर शहर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 38 अनाधिकृत वाहनों को जप्त किया गया है, और अब तक कुल 18,109 वाहन जप्त किए जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 44,123 कार्रवाई की गई है जिनसे 61.96 लाख रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है.

राजधानी जयपुर के 49 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 209 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है.

जयपुर शहर में लॉक डाउन की पालना के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से एक गली मोहल्लों में भी निगरानी रखी जा रही है.

वहीं कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल्स हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर राउंड द क्लॉक पुलिस बल नियोजित किया गया है. बता दें कि जयपुर शहर में क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आरएसी पुलिस बल तैनात किया गया है.

पढ़ें:झालाना लेपर्ड सफारी से खुशखबरी, नथवाली ने शावक को दिया जन्म

जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से संबंधित अफवाह फैलाने वालों पर जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच निरंतर साइबर पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णतया पालना के लिए ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है. वहीं सार्वजनिक स्थान वह कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 11,832 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 23,66,400 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details