राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2020: RPSC ने काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को दिया एक और मौका

प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2020 के 9 विषयों की काउंसलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक और मौका प्रदान किया गया है. आयोग ने छूटे अभ्यर्थयों को 12 जुलाई को काउंसलिंग के लिए बुलाया है.

आरपीएससी,  प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) , काउंसलिंग , अजमेर समाचार, RPSC , Professor (Sanskrit Education),  counseling, Ajmer News
RPSC ने काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को दिया एक और मौका

By

Published : Jul 8, 2021, 7:36 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2020 के 9 विषयों की पात्रता जांच के लिए जारी विचारी सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और अवसर दिया है. आयोग ने अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को 12 जुलाई को काउंसलिंग के लिए बुलाया है.

आयोग के मुताबिक प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2020 के 9 विषयों की पात्रता जांच के लिए जारी विचारी सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित काउंसलिंग 5 जुलाई से 6 जुलाई को हुई थी. इस दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग ने अंतिम अवसर प्रदान किया है. इन अभ्यर्थियों को 12 जुलाई सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पुनः काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए निर्देश जारी किए हैं.

पढ़ें:RPSC ने जारी किया प्रवक्ता ( तकनीकी शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2020 की उत्तर कुंजी

ऐसे अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वह काउंसलिंग के संबंध में पूर्व में जारी आवश्यक दिशा निर्देशों के तहत वांछित दस्तावेज के साथ आयोग कार्यालय में रिपोर्ट करें. इसके लिए पूर्व में ऑनलाइन जारी काउंसलिंग पत्र मान्य होगा. अलग से कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. काउंसलिंग से संबंधित जानकारी के लिए आयोग की ओर से 25 जून को जारी दिशानिर्देशों को वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.

काउंसलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा परिणाम के लिए विचारित नहीं किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यार्थी की होगी. काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग की तिथि से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करें. इसके अलावा काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को आयोग की ओर से कोई यात्रा भत्ता या दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details