राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा माह: यातायात नियम तोड़ने वालों को गुलाब देकर समझाइश, पालन करने वालों को दी गई ट्रॉफी और चॉकलेट

प्रदेशभर में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके तहत वाहन चालकों को यातायात के नियमों की पालना करने का आह्वान किया जा रहा है. ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को यातायात नियम तोड़ने वालों को गुलाब का फूल देकर समझाइश की गई, जबकि नियमों के अनुसार वाहन चलाने वालों को चॉकलेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

jaipur news, road safety month, traffic police
यातायात नियम तोड़ने वालों को गुलाब देकर समझाइश

By

Published : Jan 28, 2021, 7:30 PM IST

जयपुर. सड़क हादसों की बेतहाशा बढ़ती स्पीड पर ब्रेक लगाने और आमजन को यातायात के नियमों और गाड़ी चलाते समय रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी देने के लिए इन दिनों सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से वाहन चालकों से समझाइश की जा रही है और यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की ओर से वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को राजधानी जयपुर के ओटीएस चौराहे पर एक अनूठा अभियान चलाया गया. इसके तहत यातायात के नियमों की अवहेलना कर तेज स्पीड से वाहन चलाने और ट्रैफिक लाइट लाल होने पर जेब्रा लाइन से आगे वाहन ले जाने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर समझाइश की गई और यातायात के नियमों की जानकारी देने वाले पैम्फलेट का वितरण किया गया.

यातायात नियम तोड़ने वालों को गुलाब देकर समझाइश

इसके साथ ही चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और दुपहिया वाहन चलाते समय अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट लगाने के लिए भी समझाइश की गई, जबकि नियमों का ध्यान रखने वाले चालकों को सम्मानित किया गया. आरटीओ राकेश शर्मा ने कहा कि पहले सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था. इस बार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसका मूल उद्देश्य यह है कि कोई भी कानून जबरदस्ती नहीं थोपा जा सकता है. लोगों को खुद समझना पड़ेगा कि यातायात के नियमों की पालना करना उनके और परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसलिए एक महीने तक वाहन चालकों को समझाइश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने दिल्ली हिंसा के लिए भाजपा व आरएसएस को ठहराया जिम्मेदार

ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा का कहना है कि वाहन चालकों को यातायात के नियमों की पालना के लिए समझाइश कर रहे हैं, जो लोग नियमों की अनदेखी कर गाड़ी चलाते पाए जा रहे हैं. उन्हें गुलाब का फूल देकर समझाइश की जा रही है, जबकि नियमों की पालना करने वालों को चॉकलेट और तीन वाहन चालकों को ट्रॉफी दी गई है. वहीं, यातायात पुलिस के एसीपी संजय शर्मा का कहना है कि यातायात के नियमों की पालना करवाने में मोटर ड्राइविंग स्कूल का अहम योगदान होता है क्योंकि किसी को भी वाहन चलाना सिखाते समय यातायात के नियमों की जानकारी और उनके पालन की सीख दी जाए, तो इन नियमों की पालना को लेकर आमजन में ज्यादा जागरूकता आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details